• Fri. Mar 14th, 2025

कन्नौज जनपद में तिर्वा राजवाह काटने से हजारों बीघा फसले हुई जलमग्न, पानी किसान के लिए बना मुसीबत

Bytennewsone.com

Mar 8, 2025
24 Views

कन्नौज जनपद में तिर्वा राजवाह काटने से हजारों बीघा फसले हुई जलमग्न, पानी किसान के लिए बना मुसीबत



टेन न्यूज़ !! ०८ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो/जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज


कन्नौज जनपद के तहसील तिर्वा थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के ब्लॉक हसेरन के कंसुआ माइनर से जाने वाले तिर्वा रजवाहा में बीती रात अचानक खादी कटान होने से किसानों की हजारों बीघा फसल जल मग्न हो गई

किसान प्रवीण पाठक जब अपने खेतों की तरफ गए तो हजारों बीघा फैसले जलमग्न देखकर किसान चिंतित हो गए हसेरन के मडपुरा गांव के पास तिर्वा राजवा में काटन होने से किसान के अरमान पानियों में भर गए जिसकी सूचना नहर गंग विभाग को दी

किसान प्रवीण पाठक ने बताया कि सूचना देने पर नहर गंग विभाग के पतरोल ने किसान को धमकी दे डाली वहीं किसान ने नाहरगंग विभाग में साफ सफाई न होने की भी बात कही नहर गंग विभाग साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए का पलीता नहर गंग विभाग लगाता नजर आ रहा है

वहीं अमीन एवं पतरोल की दबंगई भी सामने आई किसान को धमकी दे डाली क्या कहते किसान वही मौके पर कई दर्जन किसान मौजूद थे किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग की तथा नहर गंग विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग कहीं लगभग हजार बीघा फसल बर्बाद होने का जिम्मेदार कौन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed