• Wed. Mar 12th, 2025

होली त्यौहार व ईद को लेकर एसडीएम जीत सिंह राय की अध्यक्षता में कोतवाली में हुई पीस कमेटी बैठक सम्पन्न

Bytennewsone.com

Mar 9, 2025
11 Views

होली त्यौहार व ईद को लेकर एसडीएम जीत सिंह राय की अध्यक्षता में कोतवाली में हुई पीस कमेटी बैठक सम्पन्न



टेन न्यूज़ !! ०९ मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


होली त्यौहार व ईद को लेकर एसडीएम जीत सिंह राय की अध्यक्षता में कोतवाली में हुई पीस कमेटी बैठक में नगर की खुदी पड़ी सड़कों की मरम्मत न किए जाने का मुद्दा छाया रहा । एसडीएम ने रंग के दिन खास तौर पर बिना हेलमेट व शराब पीकर बाइक न चलाए जानी की कड़ी हिदायत दी ।

अपरान्ह तीन बजे हिन्दू , मुस्लिम समुदाय के गणमान्यों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के तमाम प्रधान ने बैठक में शिरकत की । एसडीएम ने सभी से क्षेत्रों में त्यौहार के मद्देनजर समस्याओं की जानकारी ली । तथा सुझाव मांगे ।

व्यापारी नेता सौरभ गुप्ता रवि ने बैठक का संचालन करते हुए नगर में जल निगम की ओर से पाइप लाइन डाले जाने की बाबत खोदी गई सड़कों व गलियारों की मरम्मत न किए जाने के चलते लोगों के गिरकर चोटिल होने की समस्या से अवगत कराया । उक्त मुद्दे पर सभासद सतेंद्र सिंह सुशील व कुमार गौरव ने दमदारी से मुहर लगाई ।

एसडीएम ने जेई जल निगम से वार्ता कर समस्या का निदान कई जाने का भरोसा दिलाया । उन्होंने पॉवर कारपोरेशन के जेई को त्यौहार पर निकलने वाले जुलूस का रूट चेक कर लाइने दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

प्रधान कुंआडांडा ब्रजेश वर्मा व धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने त्यौहार पर होने बाली दुर्घटनाओं के लिए शराब को जिम्मेदार ठहराते हुए बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया । जिस पर एसडीएम ने कोतवाल को इस दिन शराब बिक्री पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए । शहर इमाम मो स्वालेह उर्फ सद्दन मियां ने गंगा जमुनी तहजीब के नगर तिलहर में रंग के दिन होने बाली जुमा की नमाज को दो बजे के बाद शुरू किए जाने का फरमान जारी किया।

एसडीएम श्री राय ने कहा कि मेल मिलाप के त्यौहार में किसी प्रकार की समस्या से बचने के लिए रंग के दिन शराब व बिना हेलमेट वाहन न चलाने की कड़ी हिदायत देते हुए त्यौहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

बैठक में कोतवाल राकेश कुमार सिंह , इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र यादव , एसआई जयप्रकाश भारती , प्रमोद कुमार , देवेश कुमार , सुखपाल सिंह , रजनीश कुमार , व्यापारी नेता पंकज गुप्ता , नईम फरीदी , हर्षित मिश्र समेत कई गांवों के प्रधान और मस्जिदों के इमाम आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *