थाना गुरसहायगंज पर पंजीकृत धारा 60 आबकारी अधिनियम के 169 मुकदमों की अवैध देशी व कच्ची शराब को न्यायायलय के आदेश पर पुलिस ने किया विनष्टीकरण
टेन न्यूज़ !! ०९ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा थाना गुरसहायगंज पर पंजीकृत धारा 60 आबकारी अधिनियम के 169 मुकदमों से संबंधित 2700 लीटर अवैध देशी व कच्ची शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख (3,00,000) रुपये का किया गया विनष्टीकरण
न्यायालय श्रीमान अपर मुख्यन्यायिक मजिस्ट्रेट कन्नौज के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं उप जिला मजिस्ट्रेट छिबरामऊ व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के कुशल पर्यवेक्षण
तथा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में थाना गुरसहायगंज पुलिस के द्वारा थाना गुरसहायगंज पर पंजीकृत धारा 60 आबकारी अधिनियम के 169 मुकदमों से संबंधित 2700 लीटर अवैध देशी व कच्ची शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख (3,00,000) रुपये को थाना परिसर के बाहरी क्षेत्र में एक गड्ढा खुदवाकर अवैध शराब को नष्ट कर माल मुकदमाती का निस्तारण कराया गया ।