• Thu. Mar 13th, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण के संबंध में बैठक संपन्न हुई

Bytennewsone.com

Mar 10, 2025
26 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण के संबंध में बैठक संपन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १० मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गंगा व गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए बेहतर तकनीक, सॉल्यूशन को अपनाया जाए। चिंतामणि नाला, पाटा नाला आदि नालों को साफ व स्वच्छ रखने के लिए वृहद स्तर पर कार्य किया जाए, जिससे किसी प्रकार से कचरा या गंदगी न जाने पाए। नालों के गंदे पानी की बायोइंजाइम होने के बाद नदी में जाने वाले आउटपुट पानी की सैंपलिंग समय समय पर कराई जाए। एसटीपी शतप्रतिशत क्रियाशील रहना चाहिए।

श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि 3835520 पौधों का वृक्षारोपण कराए जाने हेतु जनपद को लक्ष्य मिला है। जिन विभागों को वृक्षारोपण हेतु जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, संबन्धित अधिकारी स्थल का चयन करके अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करा दें, जिससे नजदीकी नर्सरी से पौधा समय से मिल सके।

किस क्षेत्र में कौन सा पौधा रोपित करना है यह पूर्व में ही सुनिश्चित कर लें। दीमक से बचाव हेतु गड्ढे की खुदाई का कार्य माह अप्रैल में ही कर लिया जाए। वृक्षारोपण की जो प्रावधानिक प्रक्रिया है उसे ही अपनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि महुआ, पालास जैसे जो वृक्ष लुप्त होते जा रहे हैं उन पर विशेष ध्यान देकर पौधों का वृक्षारोपण किया जाए।

ग्रामीण क्षेत्र में जिन पौधों की डिमांड हो वही पौधा उपलब्ध कराया जाए। नगरी क्षेत्र पर जहां जमीन का अभाव है और बिल्डिंग में नुकसान न हो, को दृष्टिगत रखते हुए छोटे-छोटे शोभाधार पौधे लगाए जाएं। प्रत्येक दशा में ग्रीन कवर बढ़ाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी का मौसम आ गया है, इस मौसम में सर्प जैसे जीव निकलने की संभावना अधिक रहती है। वन विभाग की टीम लगातार भ्रमण पर रहे और जहां सर्प जैसी सूचना मिले, तत्काल टीम पहुंचकर सर्प को सुरक्षित स्थान पर छोड़े।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी श्री हेमन्त सेठ, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed