• Wed. Feb 5th, 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कैंट स्थित ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

Bytennewsone.com

Mar 21, 2024
62 Views

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कैंट स्थित ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण



डीईओ ने ईवीएम के कमीशनिंग कार्य हेतु सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जीएफ कालेज में किया कक्षों का निरीक्षण


टेन न्यूज़ !! २१ मार्च २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @ शाहजहांपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कैंट स्थित ईवीएम वेयरहाउस का गहनता पूर्ण निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों को देखा। उन्होंने सभी तलों पर सील पैक ताले सहित ईवीएम का रख रखाव, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा सीसीटीवी कैमरों का संचालन सभी राजनैतिक पदाधिकारियों के सामने चेक किया।

साथ ही जिलाधिकारी ने जीएफ कॉलेज में ईवीएम के कमिशनिंग कार्य हेतु कक्षों का चिन्हांकन किया तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि सभी कक्षों के आस पास बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डे, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रावेंद्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *