शाहजहाँपुर में सभी ब्लागे के 15 कालेजों में एस आई एस इंडिया की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए शिविरों का आयोजन
टेन न्यूज़ !! ११ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर में सभी ब्लागे के 15 कालेजों में एस आई एस इंडिया की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
एसआईएस इंडिया कंपनियों के लिए सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजरो की नियुक्ति करती है। पी०एम०श्रीराजकीय कन्या इण्टर कालेज ब्लॉक भावल खेडा में 17 एवं 18 मार्च एवं राजकीय इण्टर कालेज काँट में 19 से 20 मार्च को, सेठ सियाराम इंटर कालेज जलालावाद में 21 एवं 22 मार्च को, इसी तरह 15 ब्लाकों में पं. दीनदयाल राजकीय माडल इण्टर कालेज में सिधौली में 21 एवं 22 अप्रैल तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
एसआईएस कंपनी के भर्ती अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक के किसी भी कालेज में आवर सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर के लिए भर्ती हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान पद के लिए लम्बाई 168 समी० सीना 80-85 सेमी तथा उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के वीच, बजन 55 वि०से अधिक और 90 कि० से कम, योग्यता हाई स्कूल पास अथवा फेल और शारीरिक व मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।
सुरक्षा सुपर वाईजर के लिए 12 वी पास, कम्प्यूटर का ज्ञान और लम्वाई 170 सेमी० तथा उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सुरक्षा जवान का वेतनमान 15000-22000 वही सुपरवाईजर का वेतन मान 18000 से 25000 तक दिया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी नरेन्द्र कुमार मो०-9758323438 से सम्पर्क रिया जा सकता है।