जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा की टीम को दिये बॉडी वॉर्न कैमरे, बॉडी वॉर्न कैमरे के साथ छापेमारी कर मिलावटी सामान बेचने वालों पर होगी कार्यवाही
टेन न्यूज़ !! ११ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाकर जनपद में 06.03.2025 से निरंतर छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिये गये है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नही जाएगा।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतु मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चन्द्र शेखर मिश्र को खाद्य सुरक्षा की पूरी टीम के लिये बॉडी वॉर्न सिक्यूरिटी सॉल्यूशन इंटेलीजेट मोबाइल सर्विलांस सिस्टम कैमरे उपलब्ध कराए है।
जिलाधिकारी ने कहा कि छापेमारी की कार्यवाही के दौरान यह कैमरे अपने साथ अवश्यक रूप से पुरी टीम के पास हो। उन्होने कहा कि छापेमारी के दौरान इसे अपने साथ रखना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने होली सहित आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थो मिठाई की दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट ढाबो इत्यादि पर अधिक से अधिक छापेमारी कर सुरक्षा मानकों की जांच करने के निर्देश दिये है।