• Wed. Mar 12th, 2025

माई भारत स्वयंसेवकों की डिजिटल कृषि मिशन में सहभागिता को लेकर प्रशिक्षण अयोजित

Bytennewsone.com

Mar 11, 2025
16 Views

माई भारत स्वयंसेवकों की डिजिटल कृषि मिशन में सहभागिता को लेकर प्रशिक्षण अयोजित



टेन न्यूज़ !! ११ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


भारत सरकार के डिजिटल कृषि मिशन को सफल बनाने के लिये व इस वृहद कार्य में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने हेतु भारत सरकार के माई भारत पोर्टल के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य को बल देने हेतु जनपद के विभिन्न विकासखंडों के लिए अनुभवात्मक शिक्षण का अवसर दिया जा रहा है

जिसके अंतर्गत युवा अपने विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों अंतर्गत ग्रामों में किसान पंजीकरण के कार्य को अपनी कार्यकुशलता, कर्मठता से गति देकर सफल बना सकते हैं व भारत सरकार के माई भारत पोर्टल से जुड़कर अपने कौशल व नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हुए सामुदायिक सेवा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रो में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं और राष्ट्र निर्माण की विभिन्न गतिविधियों से भी जुड़ सकते हैं जिससे उनका सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास भी सुनिश्चित हो सकेगा। इसी क्रम में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया द्वारा निरन्तर युवाओं को अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रमों में आवेदन हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

नेहरू युवा केंद्र शाहजहाँपुर कार्यालय में उप कृषि निदेशक कार्यालय के सहयोग से कनिष्ठ सहायक विभोर अग्रवाल द्वारा विभिन्न विकासखंडों के युवाओं को फार्मर सहायक मोबाइल एप्प द्वारा फार्मर रजिस्ट्री सम्बन्धी सम्पूर्ण प्रक्रिया, डिजिटल क्रॉप सर्वे व विभिन्न अन्य कृषि विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और सभी से उक्त कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु आग्रह भी किया गया। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने भी उपस्थित सभी युवाओं को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए डिजिटल कृषि मिशन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर नमामि गंगे डी पी ओ विनय सक्सेना, संरक्षक लज्जाराम वर्मा, आकाश, अमित कुमार, वासुदेव वर्मा, शुभम कनौजिया, शिवेंद्र, अभिषेक, देव कुमार, ओम शंकर, विशाल वर्मा, अनुज वर्मा, डालचंद्र, वरुण, शैलेन्द्र सिंह, सूरज शर्मा, अंशुल, हिमांशु, नीरज सहित भारी संख्या में माई भारत स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *