8 Views
डीएम हर्षिता माथुर ने एसपी डॉ. यशवीर सिंह के साथ परशदेपुर के माता मिढुरिन देवी धाम में वंदन योजना के तहत सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! ११ मार्च २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
डीएम हर्षिता माथुर ने एसपी डॉ. यशवीर सिंह के साथ परशदेपुर के माता मिढुरिन देवी धाम में वंदन योजना के तहत 1.69 करोड़ रुपए से चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मंदिर में चल रहे कार्यों को लेकर नगर अध्यक्ष विनोद कौशल व अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज के साथ चर्चा की। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कार्य समय से पूर्ण कराए जाए। लोगों को मंदिर का कायाकल्प दिखना चाहिए। डीएम व एसपी ने माता का दर्शन कर पूजन अर्चन भी किया।