7 Views
लंभुआ कोतवाली पुलिस ने 61 संरक्षित कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार किए
टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२५ !! राकेश सिंह ब्यूरो, सुल्तानपुर
सुल्तानपुर।वन विभाग की टीम का काम कर रही सिविल कोतवाली पुलिस। लंभुआ कोतवाली पुलिस ने 61 संरक्षित कछुए किए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र से हुई कछुआ की बरामदगी।
इससे पूर्व डेढ़ सौ से अधिक पकड़े गए थे संरक्षित कछुए। कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने की 61 कछुए बरामद होने की पुष्टि। बोले,वन विभाग की टीम को बुलाकर की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।