भारतीय कृषक दल की PDSA किसान गोष्ठी जिला कोषाध्यक्ष के ग्राम नगरिया स्थित आवास पर संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
भारतीय कृषक दल की PDSA किसान गोष्ठी जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार के ग्राम नगरिया स्थित आवास पर संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रमोद यादव “जनसेवक”ने कहा सरकारो के साथ जनता के वोट से चुने गए जनप्रतिनिधि भी उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं हैं।जनता को एकजुट होकर अपने हक हकूक की लड़ाई लड़नी ही होगी।
श्री जनसेवक ने जनता का आवाहन करते हुए कहा जब अपने वेतन की वृद्धि के लिए पक्ष विपक्ष के सभी एमएलए एकजुट हो सकते है तो सोचिए अपनी समस्याओं के लिए हम जनता को एकजुट होने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए।
श्री जनसेवक ने कहा आगामी 25 मार्च को खैरपुर रामलीला ग्राउंड पर भारतीय कृषक दल की “किसान महापंचायत” में सभी किसान भाई आम जनमानस को एकजुट होकर ज्वलंत जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करना है।
संबोधित करते हुए मंडल उपाध्यक्ष श्री रजनीश यादव ने कहा अपने हक के लिए हमें संघर्ष करना होगा और हर हाल में अपनी जायज मांगों को अधिकारियों से मनवाने के लिए सड़को पर उतरना होगा।
जिला अध्यक्ष भानु प्रताप गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए गांव क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को जनता से साझा करते हुए कहा भारतीय कृषक दल जनता की आबाज को कमजोर नहीं पड़ने देगा,हर समस्या को अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उनका समाधान कराया जायेगा।आने बाली 25 मार्च को भारी संख्या में खैरपुर चौराहा स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर शासन प्रशासन को सच्चाई का एहसास कराए।