तिलहर निवासी आईपीएस एस.एम. सहाय को ‘जनपद रत्न’ सम्मान से नवाजा जाएगा मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन कटरा चौराहे पर गौ राक्षकों ने बांग्लादेश का फूंका पुतला, हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर जताई नाराजगी यूपी : अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की मौत, पुलिस कार्यावाही में जुटी हमीरपुर में बांग्लादेश पीएम का पुतला फूंका, हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन
---Advertisement---

जैतीपुर सिउरा रोड ग्राम दियूनी के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर, दंपति की दर्दनाक मौत

By Ten News One Desk

Published on:

294 Views

जैतीपुर सिउरा रोड ग्राम दियूनी के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर, दंपति की दर्दनाक मौत



टेन न्यूज़ !! १५ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी@मीरानपुर कटरा/ शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा थाने के अन्तर्गत जैतीपुर सिउरा रोड ग्राम दियूनी के सामने प्रातः 10 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति की दर्दनाक मौत

बदायूं जनपद के हज़रतगंज थाना के अंतर्गत गांव दून्दीनगला के धीरेन्द्र 30 वर्ष ,पुत्र रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि, धीरेन्द्र की पत्नी विरेशा 28 वर्ष 5 महीने की गर्भवती की राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। बाइक पर सवार दंपति के साथ उसके दो पुत्र थे ओम विजय 7 वर्ष एवं अंकुश 5 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए उनका का उपचार राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में चल रहा है

दुसरी बाइक पर सवार मीरानपुर कटरा के ग्राम रेहरा के निवासी दीपक पुत्र छोटे लाल एवं राम लड़ैते पुत्र बाबू भी गम्भीर रूप घायल हो गए । दोनों बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कटरा सीएचसी भेज दिया। धीरेन्द्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक के सवार युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया।

शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए, शाहजहांपुर भेज दिया गया है। सूचना पाकर पहुंचे दंपति के परिवार वालों ने बताया है कि प्रातः 7:30 बजे ग्राम दून्दीनगला से दंपति अपने दो बच्चों समेत बाइक से घर से निकले थे कटरा थाना के ग्राम भमोरी अपनी ससुराल जाने के लिए। हादसे की सूचना पाकर, मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।तो बहिं राजेश्व प्रधान ग्राम भमोरी के अन्य लोग भी सीएचसी पहुँच गए

जैतीपुर सिउरा रोड ग्राम दियूनी के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर, दंपति की दर्दनाक मौत

Published On:
---Advertisement---
294 Views

जैतीपुर सिउरा रोड ग्राम दियूनी के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर, दंपति की दर्दनाक मौत



टेन न्यूज़ !! १५ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी@मीरानपुर कटरा/ शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा थाने के अन्तर्गत जैतीपुर सिउरा रोड ग्राम दियूनी के सामने प्रातः 10 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति की दर्दनाक मौत

बदायूं जनपद के हज़रतगंज थाना के अंतर्गत गांव दून्दीनगला के धीरेन्द्र 30 वर्ष ,पुत्र रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई है।जबकि, धीरेन्द्र की पत्नी विरेशा 28 वर्ष 5 महीने की गर्भवती की राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। बाइक पर सवार दंपति के साथ उसके दो पुत्र थे ओम विजय 7 वर्ष एवं अंकुश 5 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए उनका का उपचार राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में चल रहा है

दुसरी बाइक पर सवार मीरानपुर कटरा के ग्राम रेहरा के निवासी दीपक पुत्र छोटे लाल एवं राम लड़ैते पुत्र बाबू भी गम्भीर रूप घायल हो गए । दोनों बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कटरा सीएचसी भेज दिया। धीरेन्द्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक के सवार युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया।

शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए, शाहजहांपुर भेज दिया गया है। सूचना पाकर पहुंचे दंपति के परिवार वालों ने बताया है कि प्रातः 7:30 बजे ग्राम दून्दीनगला से दंपति अपने दो बच्चों समेत बाइक से घर से निकले थे कटरा थाना के ग्राम भमोरी अपनी ससुराल जाने के लिए। हादसे की सूचना पाकर, मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।तो बहिं राजेश्व प्रधान ग्राम भमोरी के अन्य लोग भी सीएचसी पहुँच गए

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment