तिलहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हर्नोखा में साधुराम के घर में जल रहे चूल्हे से उठी चिंगारी से लगी आग, हजारों का नुक़सान
टेन न्यूज़ !! २१ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हर्नोखा में साधुराम के घर में जल रहे चूल्हे से उठी चिंगारी से लगी आग के चलते हजारों का नुक़सान हो गया अग्निकांड में एक भैंसा और पांच बकरी की मौके पर जलकर मौत हो गई।
घटना की सूचना पीड़ित साधुराम के द्वारा 112 पुलिस सेवा पर दी गई।इसी दौरान पहुंचे ग्राम प्रधान ने संबंधित लेखपाल को घटनाक्रम की सूचना दी।लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
अग्निकांड की सूचना मिलने पर एसआई रजनीश सिंह मौके पर पहुंचे और परिवार बालों से घटनाक्रम की जानकारी ली।पशु चिकित्सक ओमप्रकाश पाल ने मौके पर पहुंच कर सभी जानवरों का पोस्टमार्टम किया।
होली के त्योहार से चंद दिन पहले ग्रामीण साधुराम के घर में हुए इस अग्निकांड की सूचना जिसने भी सुनी वह अपने आप को घटनास्थल पर पहुंचने और वहां की हालत देखकर खुद को द्रवित होने से रोक न सका।