बिजली विभाग की टीमों ने नगर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली चेकिंग अभियान चलाकर बकाएदारों पर नकेल कसी
टेन न्यूज़ !! १९ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
बिजली विभाग की टीमों ने नगर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली चेकिंग अभियान चलाकर बकाएदारों पर नकेल कसी। इस दौरान बकाएदारों को जल्द बिजली बिल जमा कराने को कहा गया।
उपखंड अधिकारी संजीव कुमार द्विवेदी सहित जेई मुनेंद्र सिंह यादव ने विभागीय कर्मियों के साथ मिलकर मंगलवार को नगर के मोहल्लों, रामनगर सहित अन्य इलाकों में डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया। वहीं, उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली की गई। विद्युत टीमें राजस्व वसूली करने पहुंची। मौके पर जिन बकायेदारों ने अपने बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया उनके कनेक्शन काट दिए
विद्युत विभाग द्वारा मीरानपुर कटरा नगर के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी एवं मोहल्ला बंगशान में एक बड़े स्तर का विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया l
जिसमें एसडीओ संजीव कुमार ने 5000 से कम बकाया दारो को बिल जमा करने के लिए कहा तो वही बिजली बिल बकायादार उपभोक्ताओं के 80 कनेक्शन काटे गए जिन पर 10000 हजार से ऊपर का बिल बकाया था जिसमें 10 कंज्यूमेरो ने तुरंत पैसा जमा कर दियाl जेई मुनेंद्र सिंह यादव ने कहा यह अभियान पूरे मार्च चलता रहेगाl विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अनुसार बताया गया कि 70 कनेक्शन पर 24 लाख 72763 रुपए बाकी ।
विद्युत विभाग की टीम मे उपखंड विद्युत अधिकारी संजीव कुमार द्विवेदी, JE मुनेंद्र पाल सिंह ,JE खुदागंज अमित कुमार,TG 2 मयंक कुमार, स्टाफ पंकज शर्मा,रमेश, मार्कण्डेय।,जाकिर ओमवीर।सोहेल। ब्रजेश कुमार इमामुद्दीन। फैसल जीतेंद्र सर्वेश गंगवार। रजनीश। अनिल नेमपाल। नेत्रपाल। शानअली।रोहित।अमन खान अनिल सिंह ,सचिन आदि कर्मचारी उपस्थित रहेl