पूरनपुर में कच्ची शराब पर बड़ी कार्रवाई, 35 लीटर बरामद विद्युत अधिनियम में वांछित आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश किया  हज़रत जलाली शाह दादा मियाँ रह.अलैह का सालाना उर्स शुरू, जायरीनों की आमद बढ़ी, पुलिस प्रशासन सतर्क नेशनल हाइवे पर हादसा : दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, पति गंभीर घायल खुदागंज पुलिस को मिली सफलता, महिला से छेड़छाड़ मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
---Advertisement---

ककरा कुंड में नहाते वक्त पानी में डूब गए तीन बच्चे, एक का शव बरामद 2 लापता, पीएसी टीम के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी

By Ten News One Desk

Published on:

188 Views

ककरा कुंड में नहाते वक्त पानी में डूब गए तीन बच्चे, एक का शव बरामद 2 लापता, पीएसी टीम के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी



टेन न्यूज़ !! २५ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शहर के सदर बाजार क्षेत्र मोहल्ला मामुड़ी के तीन बच्चे क्रमशः मोहम्मद शाहरुख उम्र 12 वर्ष, मोहम्मद शोएब 14 वर्ष एवं मोहम्मद एक लाख 11 वर्ष नदी के किनारे बकरी चराने गए थे, ककरा कुंड मैं नहाते वक्त पानी में डूब गए।

इसके पास पश्चातपुर कार्रवाई करते हुए पीएसी को बुलाया गया। प्राप्त सूचना पर पीएसी फ्लैट बटालियन बरेली को खोजें बचाव हेतु बुलाया गया, जिनके द्वारा कल रात से ही खोज एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है जिसमें आज लगभग 1:00 बजे एक बच्चे की बॉडी प्राप्त हुई है। अन्य दो बच्चों की तलाश की जा रही है।

अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राज्य अपना आपदा मोचक बल की एक टीम को और खोज एवं बचाव हेतु बुला लिया गया है। मृतक बच्चों के परिजनों को आपदा राहत मद से रुपए 4 लाख की धनराशि 24 घंटे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वि0र0 शाहजहांपुर श्री अरविंद कुमार द्वारा मौके पर जाकर पीएसी टीम के साथ रेस्क्यू कार्य संचालित किया जा रहा है तथा परिवरीजन को सांत्वना देते हुए बताया गया कि शीघ्र ही अन्य 2 बच्चों की तलाश कर ली जाएगी।

ककरा कुंड में नहाते वक्त पानी में डूब गए तीन बच्चे, एक का शव बरामद 2 लापता, पीएसी टीम के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी

Published On:
---Advertisement---
188 Views

ककरा कुंड में नहाते वक्त पानी में डूब गए तीन बच्चे, एक का शव बरामद 2 लापता, पीएसी टीम के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी



टेन न्यूज़ !! २५ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शहर के सदर बाजार क्षेत्र मोहल्ला मामुड़ी के तीन बच्चे क्रमशः मोहम्मद शाहरुख उम्र 12 वर्ष, मोहम्मद शोएब 14 वर्ष एवं मोहम्मद एक लाख 11 वर्ष नदी के किनारे बकरी चराने गए थे, ककरा कुंड मैं नहाते वक्त पानी में डूब गए।

इसके पास पश्चातपुर कार्रवाई करते हुए पीएसी को बुलाया गया। प्राप्त सूचना पर पीएसी फ्लैट बटालियन बरेली को खोजें बचाव हेतु बुलाया गया, जिनके द्वारा कल रात से ही खोज एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है जिसमें आज लगभग 1:00 बजे एक बच्चे की बॉडी प्राप्त हुई है। अन्य दो बच्चों की तलाश की जा रही है।

अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राज्य अपना आपदा मोचक बल की एक टीम को और खोज एवं बचाव हेतु बुला लिया गया है। मृतक बच्चों के परिजनों को आपदा राहत मद से रुपए 4 लाख की धनराशि 24 घंटे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वि0र0 शाहजहांपुर श्री अरविंद कुमार द्वारा मौके पर जाकर पीएसी टीम के साथ रेस्क्यू कार्य संचालित किया जा रहा है तथा परिवरीजन को सांत्वना देते हुए बताया गया कि शीघ्र ही अन्य 2 बच्चों की तलाश कर ली जाएगी।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!