थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
टेन न्यूज़ !! ३० मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी पारूल चौधरी के नेतृत्व में थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मुकदमे मे वांछित चल रहे 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-दिनांक 28.03.2025 को वादी ने अभियुक्तगण 1. राजा पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मनीपुर्वा कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र लगभग 21 वर्ष 2. दिलीप यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम टीका नगला कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र लगभग 24 वर्ष 3. प्रान्शू राजपूत पुत्र रामचरन निवासी ग्राम मनीपुर्वा कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र लगभग 18 वर्ष
4. पंकज राजपूत उर्फ ताऊ पुत्र नेकराम निवासी ग्राम मनीपुर्वा कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र लगभग 18 वर्ष द्वारा दिनांक 24.03.2025 को वादी की पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाना, वादी की पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना इन्दरगढ पर प्रार्थना पत्र दिया ।
जिसके सम्बन्ध मे थाना इन्दरगढ पर मु0अ0सं0 88/2025 धारा 137(2)/70(1)/351(2) BNS व 5G/6 पाक्सो एक्ट बनाम 1.राजा पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मनीपुर्वा कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज 2.दिलीप यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम टीका नगला कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज 3.प्रान्शू राजपूत पुत्र रामचरन निवासी ग्राम मनीपुर्वा कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज 4.पंकज राजपूत उर्फ ताऊ पुत्र नेकराम निवासी ग्राम मनीपुर्वा कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
विवेचना के क्रम मे अभियुक्तगण राजा उपरोक्त 04 नफर को थाना इन्दरगढ़ क्षेत्र के गुनाह पुल के पास बने प्रतिक्षालय से व नहर के किनारे उमर्दा की तरफ बने मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण राजा उपरोक्त 04 नफर को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।