लखनऊ से शुरू हुआ सघन चेकिंग अभियान, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
टेन न्यूज़।। 02 अप्रैल 2025 ।। डेस्क@ अमुक सक्सेना
लखनऊ, यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में आज से सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत हो गई है।
इस अभियान के तहत यूपी पुलिस ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेशभर में नियम विरुद्ध चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हजरतगंज में अभियान का असर साफ दिखा, जहां दर्जनों ऑटो और ई-रिक्शा के चालान काटे गए। नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना नंबर और बिना रूट संख्या के अधिक सवारियों को बैठाने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा, और हर सप्ताह अभियान की रिपोर्ट जिले के नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री को भेजेंगे।