संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा विशेष साफ-सफाई अभियान
टेन न्यूज़ !! ०४ अप्रैल २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
खण्ड विकास अधिकारी अमावा संदीप सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक ग्राम्य विकास विभाग व पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत में नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटायी, एंटी लार्वा का छिड़काव व उथले हैण्डपम्पों का चिन्हीकरण एवं रूके हुए पानी के निस्तारण का कार्य कराया जा रहा है।
उक्त अभियान के क्रम में न्याय पंचायतों की ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की टीम बना करके साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण करने हेतु ग्राम पंचायत सचिव व सेक्टर प्रभारी नामित किया गया है। आज समस्त सचिवों द्वारा स्वयं उपस्थित रह कर ग्राम पंचायतों में टीम द्वारा साफ-सफाई का कार्य कराया गया।
इसे अतिरिक्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) व खण्ड प्रेरकों द्वारा साफ-सफाई का स्थलीय साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा लोगों को हीट वेव एवं स्वच्छ पानी पीने के विषय में जागरूक किया गया