• Sat. Apr 19th, 2025

तिलहर में होली के अवसर पर तहजीब ए तिलहर के तत्वाधान में 24वां कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन 27 मार्च को नियत

Bytennewsone.com

Mar 24, 2024
116 Views

तिलहर में होली के अवसर पर तहजीब ए तिलहर के तत्वाधान में 24वां कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन 27 मार्च को नियत



टेन न्यूज़ !! २४ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर, शाहजहांपुर


तिलहर-होली के अवसर पर तहजीब ए तिलहर के तत्वाधान में 24वां कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन 27 मार्च को मोहल्ला हिंदूपट्टी स्थित शिव मुरारी सहाय के आवास पर आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम आयोजक आमिर मियां ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च को रात 9 बजे से कवि सम्मेलन और मुशायरे का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर राजस्थान कोटा से कवि कुंवर जावेद, मुंबई से चंदन राय, मेरठ से शायर अजहर इकबाल, सागर मध्य प्रदेश से आदर्श दुबे, बदायूं से कलीम समर, दिल्ली से खुशबू शर्मा, आगरा से अनवर अमान, सहारनपुर से डाक्टर साबिर बहेटवी, आगरा से ममता गोस्वामी और लखनऊ से इरफन लखनवी तशरीफला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *