संवरेगा कुतलुपूर का सामुदायिक केंद्र, बढ़ेंगी सुविधाएं, राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया निरीक्षण औरैया में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान एवं नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण तिलहर में हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के सालाना उर्स की तैयारियां तेज, बैठक में सौंपी गईं जिम्मेदारियां अरावली की नई परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कांग्रेसियों ने मनाई खुशी तिलहर में भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने जरूरतमंदों को वितरित किए गर्म कंबल
---Advertisement---

तिलहर पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ नगर में निकाला फ्लैग मार्च

By Ten News One Desk

Published on:

240 Views

तिलहर पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ नगर में निकाला फ्लैग मार्च



टेन न्यूज़ !! २४ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना , तिलहर/शाहजहांपुर


होली त्योहार व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाल प्रभारी ने पुलिस व एसएसवी फोर्स के साथ नगर की बाजारों और मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया। इस दैरान आवागमन कर रहे लोगों को रोककर परहेज करने वाले लोगों पर रंग न डालने की लोगों से अपील की।

शनिवार को अपरान्ह करीब डेढ़ बजे कोतवाली से फ्लैग मार्च की शुरुआत हुई। यहां से कुम्हारों बाली पुलिया से अंबेडकर पार्क, बिरियागंज चौकी होते हुए मुख्य चौराहा से पुराना रोडवेज से अस्पताल रोड होकर भकसी तिराहे तक फ्लैग मार्च हुआ। इसी क्रम में नगर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में दौरा कर जगह जगह आने जाने वाले लोगों को रोककर रंगों से परहेज करने वाले लोगों पर किसी भी हालत में रंग न डाले जाने की अपील की।

मोहल्ला कच्चा कटरा, पक्का कटरा, मीरगंज, इमली, बारादरी, चौहटिया, हिंदू पट्टी, कांकड़ समेत, बहादुरगंज, सितारगंज समेत विभिन्न मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया।

कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि त्योहार पर शराब पीकर हुडदंग मचाने बालों को किसी हालत में बख्शा नहीं दिया जाएगा। मार्च में एसआई सुखपाल सिंह, एसआई जयप्रकाश भारती समेत भारी फोर्स तथा एसएसबी जवान शामिल रहे।

तिलहर पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ नगर में निकाला फ्लैग मार्च

Published On:
---Advertisement---
240 Views

तिलहर पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ नगर में निकाला फ्लैग मार्च



टेन न्यूज़ !! २४ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना , तिलहर/शाहजहांपुर


होली त्योहार व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाल प्रभारी ने पुलिस व एसएसवी फोर्स के साथ नगर की बाजारों और मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया। इस दैरान आवागमन कर रहे लोगों को रोककर परहेज करने वाले लोगों पर रंग न डालने की लोगों से अपील की।

शनिवार को अपरान्ह करीब डेढ़ बजे कोतवाली से फ्लैग मार्च की शुरुआत हुई। यहां से कुम्हारों बाली पुलिया से अंबेडकर पार्क, बिरियागंज चौकी होते हुए मुख्य चौराहा से पुराना रोडवेज से अस्पताल रोड होकर भकसी तिराहे तक फ्लैग मार्च हुआ। इसी क्रम में नगर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में दौरा कर जगह जगह आने जाने वाले लोगों को रोककर रंगों से परहेज करने वाले लोगों पर किसी भी हालत में रंग न डाले जाने की अपील की।

मोहल्ला कच्चा कटरा, पक्का कटरा, मीरगंज, इमली, बारादरी, चौहटिया, हिंदू पट्टी, कांकड़ समेत, बहादुरगंज, सितारगंज समेत विभिन्न मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया।

कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि त्योहार पर शराब पीकर हुडदंग मचाने बालों को किसी हालत में बख्शा नहीं दिया जाएगा। मार्च में एसआई सुखपाल सिंह, एसआई जयप्रकाश भारती समेत भारी फोर्स तथा एसएसबी जवान शामिल रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment