किसानो की मांगों को लेकर जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन ने सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज़ !! ०९ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज।किसानो की समस्याओं को लेकर जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष सोनू ठाकुर की अगुवाई में दर्जनो कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री से संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
किसानो की मांगों पर प्रशासनिक कार्रवाई न होने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन जिला अध्यक्ष सोनू ठाकुर युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए
जनपद में कोल्ड स्टोरेज मालिकों द्वारा किसानों से अत्यधिक भाड़ा लेने एवं जनपद में संचालित प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस लेने एवं कोटेदारों द्वारा कम राशन देने जैसी समस्याओं को उठाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष सोनू ठाकुर ने कहा कि पड़ोसी जनपदों में एक सौ दस रुपए पैकेट के हिसाब से कोल्ड भाड़ा लिया जा रहा है
इस तरह यहां भी भाड़ा लिया जाए एवं प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने एवं महंगी पुस्तक बेचने पर रोक लगाई जाय एवं सरकारी राशन का ब्लैक कारोबार रोका जाए एवं कोटेदारों द्वारा राशन की घट तौल पर अंकुश लगाया जाए । उन्होंने कहा कि अगर इन सब बिंदुओं पर विचार नहीं किया गया तो हम लोग सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
संगठन द्वारा इसी तरह की किसानों के हित में कई समस्याओं की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद है।