जिले में ई-रिक्शा चालकों का हंगामा,अवैध वसूली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
टेन न्यूज़ !! ११ अप्रैल २०२५ !! राकेश सिंह ब्यूरो, सुल्तानपुर
जिले में ई-रिक्शा चालकों का हंगामा,अवैध वसूली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन। नगर पालिका द्वारा ई-रिक्शा चालकों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ जिले में आज सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को ज्ञापन सौंपा।ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। चालकों का आरोप है कि नगर पालिका का ठेकेदार ₹15 की जगह ₹50 वसूल रहा है।
कई बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई,जिससे परेशान होकर चालकों को सड़कों पर उतरना पड़ा।प्रदर्शन के दौरान नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगे। चालकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।