तिलहर के शायर शमशाद आतिफ के युवा पुत्र आयन की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
टेन न्यूज़ !! १५ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के मोहल्ला मीरगंज के रहने वाले शायर शमशाद आतिफ के युवा पुत्र अयान (15 वर्ष) की आज थाना तिलहर के खैरपुर मार्ग पर शाम 5:00 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अयान कॉलेज में दसवीं का छात्र था।
युवा पुत्र की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। शायर ओवैस खां शिफा ने फोन पर बताया कि शमशाद आतिफ का युवा पुत्र अयान सोमवार की शाम 5:00 बजे मोटर साइकिल से अपने किसी दोस्त से मिलने खैरपुर मार्ग पर जा रहा था। बाइक की रफ्तार तेज थी। अचानक सामने भैंस आ गई, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही इको वैन से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अयान की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई और मृतक के परिजनों को सूचना दी। अयान का परिवार खटीमा गया था। जबकि पिता शमशाद आतिफ कस्बे में ही मौजूद थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और अपने पुत्र की शिनाख्त की।
ओवैस खान शिफा ने बताया कि मंगलवार को दिन में 2:00 बजे अयान की आखिरी रसूमात अदा की जाएगी।