9 Views
रायबरेली पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गैंग को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! १९ अप्रैल २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली पुलिस ने डीज़ल चोरों के ऐसे गैंग को पकड़ा है जो पड़ोस के जनपद अमेठी से चलकर यहां चोरी की घटना को अंजाम देते थे। कोई इनपर शक न करे इसलिए यह लोग आर्टिगा जैसी महंगी गाडी से चलते थे।
अमेठी और गौरीगंज के रहने वाले गिरफ्तार चोर आर्टिगा गाडी पर सवार होकर रायबरेली की सीमा वाले ढाबों के आसपास अपना शिकार तलाश करते थे।
यह लोग यहां खड़े ट्रकों की डीजल टंकी का ताला तोड़ने के बाद उसमें से पाइप के ज़रिये डीजल निकाल लेते थे। यहां गुरबख्शगंज थाने की पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी किया गया सत्तर लीटर डीजल बरामद किया है।