• Sat. Apr 19th, 2025

पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी की आयोजन

Bytennewsone.com

Apr 19, 2025
1 Views

पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी की आयोजन



टेन न्यूज़ !! १९ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज, समस्त क्षेत्राधिकारी , समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी एवं जनपद के पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना एवं अपराधों पर नियंत्रण रखना था।

मीटिंग में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर चर्चा की गई, जिनमें विशेष रूप से गंभीर अपराधों की विवेचना, लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, महिला अपराधों, एवं बच्चों के प्रति अपराधों पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे विवेचना में तेजी लाएं और इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, अधिक पेट्रोलिंग करने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, सभी थाना प्रभारियों को सीसीटीवी की निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने, और विशेषकर महिला एवं बाल सुरक्षा के मामलों में संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दिए गए।

इस क्राइम मीटिंग का मुख्य उद्देश्य जनपद कन्नौज को अपराध मुक्त बनाना और आमजन के मन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था। सैनिक सम्मेलन में जनपद के समस्त थानों के पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों एवं व्यक्तिगत समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की बातों को गंभीरता से सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सैनिक सम्मेलन का उद्देश्य पुलिस बल के सदस्यों के साथ संवाद स्थापित करना और उनके कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाना है।

उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया और जनसेवा में उनकी निष्ठा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *