उप जिलाधिकारी सदर ने विकास खण्ड सदर कन्नौज के पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के रजिस्ट्रेशन एवं मानकों का जायजा लिया
टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद के पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के रजिस्ट्रेशन/मानक के संबंध में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती नवनीता राय ने विकास खण्ड सदर कन्नौज के आर्यन हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, फॉर्चून हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, रजवंत हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर, शिव शक्ति हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर व ललिता नर्सिंग कन्नौज का औचक निरीक्षण/जांच किया
जांच के दौरान उक्त समस्त निजी अस्पतालों में शौचालय उपलब्ध है किंतु शौचालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया। एमबीबीएस डॉक्टर सभी अस्पतालों में आते हैं किंतु मौके पर कोई भी उपस्थित नहीं मिला
जो अस्पताल बेसमेंट में है उनमें एयर वेंटीलेशन प्रॉपर नहीं है लेबर रूम में प्रकाश की व्यवस्था नही मिलीअस्पताल रजिस्ट्रेशन फायर एनओसी पाई गई पानी की पेयजल की व्यवस्था ठीक पाई गई स्टाफ नर्स तथा स्वीपर भी मौजूद थे ऑपरेशन थिएटर सभी अस्पतालों में पाया गया साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी जिसके संबंध में सभी को सख्त निर्देश दिए गए
निरीक्षण/जांच के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र चैधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जितेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे