छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
टेन न्यूज़ !! ०९ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के समय महिला अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी, तभी एक युवक ने घर में घुसकर अशोभनीय हरकत करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
पीड़िता द्वारा तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में विश्वास बढ़ा है और पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।