कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया मेधावी छात्र सम्मान समारोह, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित, दी शुभकामनाएं

कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी बोर्ड टॉपर्स को सम्मानित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया
टेन न्यूज़ !!१३ जून २०२५ !! रिपोर्ट:-डीपी सिंह@डेस्क न्यूज, लोकेशन: शाहजहाँपुर
जनपद शाहजहाँपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित “मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2025” के अंतर्गत हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में आयोजित यूपी बोर्ड टॉपर्स सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण भी देखा गया।
मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में शाहजहाँपुर जनपद के हाइस्कूल एवं इंटर मीडिएट के टॉप 10 छात्र-छात्राओं को भी कलेक्ट्रेट सभागार में प्रतीकात्मक रूप से 21,000 रुपये के चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सांसद अरुण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक जलालाबाद हरि प्रकाश वर्मा, विधायक ददरौल अरविंद कुमार सिंह, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, शिक्षकगण, सम्मानित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी उनकी प्रेरणादायी भूमिका के लिए बधाई दी। विद्यार्थियों की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है तथा यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
टेन न्यूज के लिए शाहजहाँपुर से डेस्क रिपोर्ट नमस्कार
बाइट: धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डीएम