विमान हादसे में मृतकों की याद में कैंडल मार्च निकालकर शोक संवेदना की व्यक्त
टेन न्यूज़ !! १६ जून २०२५ !! ब्यूरो चीफ, औरैया।
लहरापुर स्थित सौम्या कंप्यूटर सेन्टर पर विमान दुर्घटना में 241लोंगो से अधिक नागरिकों की मौत पर छात्र/छात्राओं ने 2 मिनट का मौन व कैंडिल जलाकर शोक संवेदना व्यक्त की है।
कम्प्यूटर सेन्टर के डारेक्टर मनोज प्रजापति ने सभी छात्रों को दुर्भाग्यपूर्ण हुई दुर्घटना को विस्तार में बताया कि एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान जो कि पहले दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा वहाँ से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ ही समय बाद दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
हादसा इतना बड़ा था कि जहाँ विमान दुर्घटना ग्रस्त हुआ वह स्थान अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल की डॉक्टर्स कॉलोनी थी। विमान हॉस्टल कैंटीन वाली बिल्डिंग से जा टकराया। हॉस्टल में रहने वाले छात्र/छात्राओं के साथ अन्य लोग भी चपेट में आ गए। यह हादसा गुरुवार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ हादसा होने पर चारों तरफ चीख पुकार मच गई तुरंत बचाओ अभियान और मेडिकल उपचार के लिए लोग दौड़ पड़े।
इस विशाल जन दुघर्टना वाले प्लेन में 230 यात्री सवार थे। जिसमे 169 भारतीयों के साथ 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली व 12 क्रू मेंबर नागरिकों की मौत हो गई। उन मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। और कहा कि इस विमान दुर्घटना में हमारे भारतीयों की मृत्यु से जो क्षति हमारे देश को पहुंची है उसकी भरपाई होना भविष्य में मुश्किल है।
उपस्थित छात्रों में अवनी तिवारी, अंजना, सिम्मी चौहान, इराक सिद्दीकी, सोम यादव, आदर्श, अनुराग, विमल शुक्ला, आकाश कुमार, रामराज कुमार, योगेश कुमार, प्रेम कुमार, दानिश सिद्दीकी, ऋषि बाबू, कन्हैया कुमार, उपेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।