आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर सहित भैंस की मौत
टेन न्यूज़ !! १६ जून २०२५ !! ब्यूरो चीफ, औरैया।
शनिवार को अचानक मौसम बिगड़ने से आंधी के साथ हल्की-फुल्की बारिश हुई। जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली, तो वही किसी के ऊपर कहर बनी आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर सहित भैंस की मौत हो गई, अछल्दा थाना क्षेत्र एवं औरैया कोतवाली क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
जबकि एक युवती झुलस गई। इसके साथ ही एक बकरी व भैंस की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। दोनों स्थानों पर प्राकृतिक आपदा के चलते मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। अछल्दा निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। वहीं घर के बाहर बधी भैंस भी काल के गाल में समा गयी।
घटना के बाद ग्राम प्रधान सहित परिजन सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक कई वर्षों से अपनी बहिन के घर पर रहकर मजदूरी का कार्य करता था। थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वारी निवासी पूरन पुत्र सूबेदार बाथम उम्र करीब 40 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी।
मृतक गांव में राजकुमार चौहान के निर्माणाधीन घर पर मजदूरी कर रहा था, तभी शनिवार शाम करीब 5 बजे तेज हवा के साथ बारिश होने लगी, अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत हो गयी, घर के बाहर बधी भैंस भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। ग्राम प्रधान सुशील कुमार मजदूर के परिजनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक मूल रूप से मैनपुरी जनपद के भागपुर गांव का निवासी है। वह कई वर्षों से ग्वारी गांव में अपनी बहनें शिवानी एवं विनीता के साथ उन्ही के घर पर रहकर मजदूरी का कार्य करता था। वहीँ आकाशीय बिजली से हुई भैंस की मौत पर डॉक्टर सौरभ सचान ने भैंस का पोस्टमार्टम किया।
वहीँ मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश यादव डकूरे ने पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त की। अन्य घटना औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरसेंन में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेतों पर बकरियां चरा रहे 60 वर्षीय सत्तार एवं उसकी 20 वर्षीय पुत्री खुशबू आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
बिजली गिरने से सत्तार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि खुशबू झुलस गई। इसके साथ ही एक बकरी भी मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ll