अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने की समीक्षा बैठक
टेन न्यूज़ !! १९ जून २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीडीओ ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि योग दिवस के सफल आयोजन हेतु आपसी समन्वय, जनसहभागिता और समयबद्ध क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।
सीडीओ ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस का भव्य आयोजन गांधी फैज़-ए-आम कॉलेज के सामने स्थित ग्राउंड पर किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं आमजन भाग लेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग अभ्यास स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग, प्राथमिक उपचार, पार्किंग व्यवस्था तथा आपात सेवाओं की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, मौसम के दृष्टिगत वैकल्पिक व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निकाय, चिकित्सा विभाग एवं पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने-अपने विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों से अवगत कराया।
सीडीओ ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है। ऐसे में इस दिन का आयोजन सिर्फ औपचारिक न होकर जनजागरूकता, स्वास्थ्य और मानसिक शांति के संदेश को लेकर किया जाना चाहिए।
इस दौरान अपार जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, सीएमओ, एसपी सिटी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।