जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

जातीय उन्माद से टोल प्लाजा पर पुलिस सक्रिय, वाहनो में हुई तलाशी

By Ten News One Desk

Published on:

193 Views

जातीय उन्माद से टोल प्लाजा पर पुलिस सक्रिय, वाहनो में हुई तलाशी



टेन न्यूज़ !! २८ जून २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।


जनपद इटावा के थाना बकेबर क्षेत्र में कथा वाचक के खिलाफ दर्ज हुये मुकदमे के बाद अराजक तत्वो द्वारा किये गये बबाल के बाद अजीतमल कातवाली क्षेत्र के अनन्तराम स्थिति टोल प्लाजा पर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है ।

चौकी इन्चार्ज अनन्तराम सुधीर भरद्वाज ने एसआई जमाल शाह के साथ भारी पुलिस बल सहित टोल प्लाजा पर गस्त किया एवं आने जाने वाले वाहनो की सघन चेंकिग अभियान चलाया। इटावा जिले को जाने वाली गाड़ियो पर विशेष नजर रही और हर गाड़ी की चेंकिग की गयी।

इस सम्बन्ध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित त्रिपाठी ने बताया कि टोल प्लाजा पर सघन चेंकिग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनो की चेंकिग की गयी है। ऐतिहात के तौर पर नजर रखने के लिये टोल प्लाजा पर पुलिस को सक्रिय किया गया है।

जातीय उन्माद से टोल प्लाजा पर पुलिस सक्रिय, वाहनो में हुई तलाशी

Published On:
---Advertisement---
193 Views

जातीय उन्माद से टोल प्लाजा पर पुलिस सक्रिय, वाहनो में हुई तलाशी



टेन न्यूज़ !! २८ जून २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।


जनपद इटावा के थाना बकेबर क्षेत्र में कथा वाचक के खिलाफ दर्ज हुये मुकदमे के बाद अराजक तत्वो द्वारा किये गये बबाल के बाद अजीतमल कातवाली क्षेत्र के अनन्तराम स्थिति टोल प्लाजा पर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है ।

चौकी इन्चार्ज अनन्तराम सुधीर भरद्वाज ने एसआई जमाल शाह के साथ भारी पुलिस बल सहित टोल प्लाजा पर गस्त किया एवं आने जाने वाले वाहनो की सघन चेंकिग अभियान चलाया। इटावा जिले को जाने वाली गाड़ियो पर विशेष नजर रही और हर गाड़ी की चेंकिग की गयी।

इस सम्बन्ध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित त्रिपाठी ने बताया कि टोल प्लाजा पर सघन चेंकिग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनो की चेंकिग की गयी है। ऐतिहात के तौर पर नजर रखने के लिये टोल प्लाजा पर पुलिस को सक्रिय किया गया है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment