हाईवे हादसे में आधा दर्जन घायल, ट्रेन से गिरकर युवक भी घायल , सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
टेन न्यूज़ !! ०२ जुलाई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)
हुलासनगरा रेलवे ओवरब्रिज के पास एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब अयोध्या से लुधियाना लौट रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।
घायलों में थाना शाने बाल लुधियाना के रहने वाले राजेश गोस्वामी (55), दिलीप गोस्वामी (19), निशा (25), संदीप कुमार (28), शमीम (24) सहित अन्य लोग शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को मीरानपुर कटरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीएचसी प्रभारी चिकित्सा धिकारी डॉ. फैजान खान ने बताया है कि रेलवे यात्री के सर में चोट लगी है। जिसको उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रैफर कर दिया गया है । ने जानकारी दी कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
वहीं एक अन्य घटना में बाराबंकी के कामपुर निवासी कृष्णा (18) पुत्र रामधीरज, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था, जो वीलपुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तत्काल युवक को सीएचसी भेजा, जहां से उसे भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।