भारतीय कृषक दल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, थोक विक्रेताओं पर लगाया शोषण का आरोप
खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को मिल रही है महंगी और घटिया यूरिया!
टेन न्यूज़ !! ०२ जुलाई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
भारतीय कृषक दल के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप गंगवार के नेतृत्व में किसान हितों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूरिया व अन्य उर्वरकों की आपूर्ति में हो रहे गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की गई।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप गंगवार ने बताया कि थोक विक्रेता खुदरा व्यापारियों को यूरिया निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर देने के साथ-साथ घटिया गुणवत्ता वाले उत्पादों की जबरन टैगिंग कर रहे हैं। 30 से 40 प्रतिशत तक अनावश्यक उत्पाद थोपकर यूरिया की आपूर्ति की जा रही है, जिससे खुदरा व्यापारी और किसानों दोनों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने मांग की कि यदि किसान द्वारा खरीदे गए किसी भी सीलबंद उत्पाद की गुणवत्ता फेल होती है, तो संबंधित कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही गैर-लाइसेंसधारी व्यक्तियों को थोक आपूर्ति बंद कर लाइसेंसधारी फुटकर विक्रेताओं के अधिकारों की रक्षा की जाए।
इस मौके पर विवेक शंखधर, विनय कश्यप, जितेंद्र कुमार, विजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, अजमल खान, गौरव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कृषक दल ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों के हितों की रक्षा हेतु शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें समय पर उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध हो सके।