पुवायां क्षेत्र में दसवीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मामा के घर रहकर कर रहा था पढ़ाई, इलाके में सनसनी फैली
टेन न्यूज।। 03 जुलाई 2025 ।। डेस्क न्यूज, शाहजहांपुर |
पुवायां से बड़ी खबर प्रकाश में आई है।
पढ़ाई के लिए ननिहाल आया था, लेकिन लौट गया मृत शरीर बनकर! पुवायां थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर जप्ती से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र अपूर्व अवस्थी की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
मूलरूप से लखीमपुर खीरी के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव भीखमपुर निवासी अपूर्व अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रोज की तरह वह सुबह स्कूल गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत की खबर आई जिसने पूरे गांव को झकझोर दिया।
मृतक के मामा मनोज मिश्रा ने आरोप लगाया है कि परिवार में चल रहे पुराने जमीनी विवाद के चलते अपूर्व की हत्या की गई है। उनका कहना है कि साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। छात्र की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली चलाने वाला कौन था और किस परिस्थिति में हत्या हुई।
मासूम छात्र की हत्या ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश फैला दिया है। गांव में मातम पसरा है, और परिजन बदहवासी की हालत में हैं।
क्या ज़मीन के लिए रिश्तों और मासूम जिंदगियों की बलि दी जाती रहेगी?
क्या पढ़ने निकला एक छात्र सुरक्षित नहीं है?
पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का दावा कर रही है, लेकिन परिजन चाहते हैं इंसाफ और हत्यारों को फांसी।
TEN NEWS | रिपोर्ट – पुवायां
#BreakingNews #Shahjahanpur #StudentMurder #ViralNews #JusticeForApoorv