हादसे के आठवें दिन दर्ज हुई FIR, टैंकर चालक की तलाश कटरा पुलिस जुटी
टेन न्यूज़ !! ०४ जुलाई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे के आठवें दिन पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह हादसा उस समय हुआ था जब श्रद्धालुओं की कार और बाइक को एक तेज़ रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया था। हादसे में बाराबंकी के दो श्रद्धालु और रामपुर का एक युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठे थे, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना 26 जून की रात लगभग 11:30 बजे की है, जब बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी निवासी जीएसटी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक योगेश कुमार कुरील और विवेक मिश्रा उत्तराखंड के कैंची धाम जा रहे थे। रास्ते में मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के फीलनगर गांव के सामने उनकी कार और रामपुर के रतनपुरा सुमाली निवासी मुब्सशिर अली व जुनैद अली की बाइक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सभी लोग हाईवे पर खड़े हो गए। इसी दौरान शाहजहांपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने कार और बाइक समेत सभी को कुचल दिया।
हादसे में योगेश कुरील, विवेक मिश्रा और मुब्सशिर अली की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य घायल को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। अब मृतक योगेश कुरील के पुत्र युवराज की तहरीर पर मीरानपुर कटरा पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद टैंकर को कब्जे में ले लिया गया था। फिलहाल टैंकर चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। मामले की गहन जांच पड़ताल जारी है।