मोहर्रम को लेकर फीलनगर में प्रशासन सतर्क, ताजिया ऊंचाई की सीमा तय, हर गतिविधि पर CCTV से निगरानी
टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! रिपोर्ट: पप्पू अंसारी, लोकेशन: शाहजहाँपुर
जनपद शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र में मोहर्रम पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम फीलनगर में प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए ताजिया की ऊंचाई को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
तय किया गया है कि कोई भी ताजिया 10 फीट से अधिक ऊंचा नहीं होगा। नियम तोड़ने पर संबंधित ताजियादार को जिम्मेदार माना जाएगा।
फीलनगर में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। क्षेत्रीय अधिकारी तिलहर ज्योति यादव, थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल, क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रसाद सिंह, जैतीपुर थाना प्रभारी गौरव त्यागी समेत भारी पुलिस बल ने ताजिया जुलूस के सभी मार्गों का गहन निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने कहा कि मोहर्रम का पर्व पूरी शांति, अनुशासन और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। किसी भी तरह की अफवाह या उकसावे को कड़ाई से निपटाया जाएगा।
फीलनगर में संवेदनशील मार्गों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
लगातार पुलिस गश्त जारी है और सभी समुदायों से अपील की गई है कि वे मिल-जुलकर पर्व को शांति और सहयोग से मनाएं।
प्रशासन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है। टेन न्यूज के लिए शाहजहाँपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट