डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
सावन माह में सभी मीट की दुकानें, मांसाहारी खाद्य प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे- डीएम
टेन न्यूज़ !! ०६ जुलाई २०२५ !! अमुक सक्सेना@ डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर।
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने बरेली मोड़ से कांट-जलालाबाद, जरियनपुर तिराहा मिर्जापुर- कलान से पटना देवकली मंदिर तक निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने 10 जुलाई तक कावड़ यात्रियों के रूट पर पड़ने वाले गड्ढों को भरने, होटल, रेस्टोरेंट और खाद्य पदार्थों की दुकानों पर सूची, खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदर्शित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
डीएम ने सहायक आयुक्त खाद्य चंद्र शेखर मिश्रा को निर्देश दिए कि वो सभी दुकानों का निरीक्षण कर दर सूची, खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन नंबर प्रत्येक दुकानों पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कराएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सावन माह में कांवड़ रूट मार्ग पर सभी मीट की दुकानें, मांसाहारी खाद्य प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे। कहा कि श्रद्धालु कांवड़ियों को पूर्णता सुरक्षित, स्वच्छ और श्रद्धायुक्त वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।