संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०६ जुलाई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण किया।
इस अवसर पर कुल दर्ज 44 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके निस्तारण किया गया। शनिवार को ब्लाक सभागार में एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने समाधान दिवस में सर्व प्रथम लंबित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। तदोपरांत उन्होंने फरियादियों की जमीन पर अवैध कब्जा, चक रोड, राशन कार्ड और बिजली कटौती, नगर में टूटी हुई सड़कों की शिकायतो को सुना।
एक गांव के एक युवक ने सीओ ज्योति यादव को शिकायती पत्र देकर बताया गांव के युवक ने उसकी नाबालिक किशोरी से छेड़छाड़ की। शिकायत करने पर युवक ने अपने साथियों के साथ गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी पुलिस को तहरीर देने के बाद कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
सीओ ने संबंधित को कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम रविंद्र कुमार, तहसीलदार से पदोन्नति प्राप्त जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार मनु माथुर, कोतवाल राकेश कुमार सिंह, बीडीओ बृजेश मिश्र, पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार, अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।