कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में मारपीट की रिपोर्ट हुई दर्ज
टेन न्यूज।। 06 जुलाई 2025 ।। ब्यूरो रिपोर्ट, शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा कस्बे के मुख्य बाजार में एक साधु-संत के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की घटना सामने आई है।
पीड़ित संत की पहचान श्याम गिरी त्यागी जी महाराज के रूप में हुई है, जो ग्राम भमौरी, थाना कटरा के निवासी हैं।
यह घटना 3 जुलाई 2025 को शाम करीब 6 बजे की है, जब वह आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए कटरा बाजार पहुंचे थे।
बताया गया है कि त्यागी जी कटरा कस्बे में डॉ. सर्वेश की मेडिकल दुकान के पास स्थित एक किराना दुकान पर बेसन खरीदने गए थे। उन्होंने दुकान पर बैठे युवक से बेसन का भाव पूछा, तो दुकानदार ने ₹235 प्रति किलो रेट बताया।
इस पर त्यागी जी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि यह दाम बहुत अधिक है और कहीं इतना महँगा बेसन नहीं बिकता।
इसी बात पर वहां मौजूद तीन व्यक्तियों का पारा चढ़ गया। वादी संत के अनुसार दुकान पर बैठे आरोपियों ने उसका गिरेबान पकड़ लिया, गंदी-गंदी गालियाँ दीं और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने बुजुर्ग संत को जान से मारने की धमकी भी दी।
इस घटना के बाद कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में संत के साथ मारपीट से नागरिकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
भमौरी गांव और कटरा कस्बे के कई लोगों ने ऐसी घटना को एक बुजुर्ग संत के सम्मान का अपमान बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित संत श्याम गिरि त्यागी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कटरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके विरुद्ध 115(2)/352/351(3)BNS की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कटरा थाना प्रभारी ने बताया कि, “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं दूसरी तरह सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुकदमें का एक आरोपी कटरा थाना प्रभारी का बहुत ही करीबी बताया जा रहा है। अब देखना होगा कि क्या कटरा प्रभारी निरीक्षक पीड़ित संत की मदद करते हैं या अपने करीबी को बचाने का प्रयास करेंगे, गर्भ की बात है।