बीसलपुर में कांवड़ियों का हुआ भव्य स्वागत, पुलिस परिवार ने दिखाया भाईचारे का अद्भुत उदाहरण
टेन न्यूज।। 21 जुलाई 2025 ।। रिपोर्ट : सिराज अंसारी, बीसलपुर/पीलीभीत
बीसलपुर ईदगाह चौराहे पर आज उस समय भावनात्मक दृश्य देखने को मिला जब कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्त कांवड़ियों का बीसलपुर नगर में पीलीभीत पुलिस परिवार की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कांवड़ियों को पुष्पवर्षा कर माला पहनाई गई और उन्हें फल व जल वितरित किया गया।
पुलिस कर्मियों के इस सौहार्दपूर्ण व्यवहार ने न सिर्फ यात्रियों को भावविभोर किया, बल्कि नगरवासियों को भी आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन संदेश दिया। ईदगाह चौराहा, जहाँ पर यह आयोजन हुआ, वह आपसी एकता की मिसाल बन गया।
आपको बताते चले कि सावन माह हिन्दू धर्म मे आस्था और भक्ति का माह है जिसमें बड़े पैमाने में श्रद्धालु कांवर लेकर भोलेनाथ पर जल चढ़ाने जाते है उन्ही की सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व विक्रम दहिया अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पूरे जिले में पुलिस कैम्प लगाकर सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की दिल खोलकर सराहना की और कहा कि यह कदम समाज में सकारात्मकता और सौहार्द को बढ़ावा देता है।
बीसलपुर में शिवभक्तों का यह स्वागत धर्म और सेवा के अद्भुत संगम की तस्वीर पेश करता है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।