मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

ओमप्रकाश राजभर ने NDA के खिलाफ खोल मोर्चा बिहार में तीसरा मोर्चा के होगा गठन बलिया में बोले

By Ten News One Desk

Published on:

174 Views

ओमप्रकाश राजभर ने NDA के खिलाफ खोल मोर्चा बिहार में तीसरा मोर्चा के होगा गठन बलिया में बोले



टेन न्यूज़ !! ०२ अगस्त २०२५ !! रिपोर्टर- अभिषेक मिश्रा, स्थान- बलिया


Anchor- बिहार चुनाव को लेकर सुभाष्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने NDA के खिलाफ खोला मोर्चा कहा बिहार में NDA के साथ नहीं बनी बात तो बनायेंगे तीसरा मोर्चा अन्य दलों से चल रही है बात बिहार के कई पार्टियां तीसरे मोर्चे पर सहमत ।प्रशांत किशोर के साथ जा सकते है ओमप्रकाश राजभर दिए बड़े संकेत।

ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में कहा पहली प्राथमिकता है कि बिहार चुनाव में nda गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे 70 परसेंट बात फाइनल हो चुकी है 30 परसेंट बची है दूसरा ऑप्शन भी हमलोग बनाकर चल रहे हैं। किन्हीं कारणों से यदि गठबंधन में कोई आई बिहार के नेता लोगों के दबाव में तो हम अकेलेकभी चुनाव लड़ने के लिए तैयारी हो रही हैं।

इंडिया गठबंधन के साथ हम कोई एलायंस नहीं करेंगे। बाकी पार्टियां जो बिहार में काम कर रही हैं उनसे हमारी बात चल रही है। वो लोग भी सहमत हैं। अगर बीजेपी से बात नहीं बनी तो हमलोग तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेंगे। हमलोग 156 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यूपी की तरह बिहार में भी हमारा संगठन मजबूत है।

सुभाष्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का राहुल गांधी पर बड़ा बयान कहा चुनाव आयोग के खिलाफ कोई सबूत है तो दिखाओ सिर्फ VP सिंह की तरह बोलो मत ।

बलिया में राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ एटम बम और सबूत वाले बयान पर दिया बड़ा बयान कहा वह बिहार चुनाव हारने जा रहे है ।VP सिंह भी बोफोर्स मामले का एक टुकड़ा लेकर निकले और कहते थे दिखा दूंगा तो हालत खराब हो जाएगी और वह टुकड़ा न जाने कहा चला गया और vp सिंह जी स्वर्ग चले गए उसी तरह राहुल गांधी भी वह टुकड़ा लेकर घूम रहे होंगे कि दिखा देंगे दिखा देंगे सबूत है तो दिखाओ खाली कह क्यों रहे हो उसको दिखाना चाहिए।

Byte- ओमप्रकाश राजभर ( सुभाष्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री)

ओमप्रकाश राजभर ने NDA के खिलाफ खोल मोर्चा बिहार में तीसरा मोर्चा के होगा गठन बलिया में बोले

Published On:
---Advertisement---
174 Views

ओमप्रकाश राजभर ने NDA के खिलाफ खोल मोर्चा बिहार में तीसरा मोर्चा के होगा गठन बलिया में बोले



टेन न्यूज़ !! ०२ अगस्त २०२५ !! रिपोर्टर- अभिषेक मिश्रा, स्थान- बलिया


Anchor- बिहार चुनाव को लेकर सुभाष्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने NDA के खिलाफ खोला मोर्चा कहा बिहार में NDA के साथ नहीं बनी बात तो बनायेंगे तीसरा मोर्चा अन्य दलों से चल रही है बात बिहार के कई पार्टियां तीसरे मोर्चे पर सहमत ।प्रशांत किशोर के साथ जा सकते है ओमप्रकाश राजभर दिए बड़े संकेत।

ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में कहा पहली प्राथमिकता है कि बिहार चुनाव में nda गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे 70 परसेंट बात फाइनल हो चुकी है 30 परसेंट बची है दूसरा ऑप्शन भी हमलोग बनाकर चल रहे हैं। किन्हीं कारणों से यदि गठबंधन में कोई आई बिहार के नेता लोगों के दबाव में तो हम अकेलेकभी चुनाव लड़ने के लिए तैयारी हो रही हैं।

इंडिया गठबंधन के साथ हम कोई एलायंस नहीं करेंगे। बाकी पार्टियां जो बिहार में काम कर रही हैं उनसे हमारी बात चल रही है। वो लोग भी सहमत हैं। अगर बीजेपी से बात नहीं बनी तो हमलोग तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेंगे। हमलोग 156 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यूपी की तरह बिहार में भी हमारा संगठन मजबूत है।

सुभाष्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का राहुल गांधी पर बड़ा बयान कहा चुनाव आयोग के खिलाफ कोई सबूत है तो दिखाओ सिर्फ VP सिंह की तरह बोलो मत ।

बलिया में राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ एटम बम और सबूत वाले बयान पर दिया बड़ा बयान कहा वह बिहार चुनाव हारने जा रहे है ।VP सिंह भी बोफोर्स मामले का एक टुकड़ा लेकर निकले और कहते थे दिखा दूंगा तो हालत खराब हो जाएगी और वह टुकड़ा न जाने कहा चला गया और vp सिंह जी स्वर्ग चले गए उसी तरह राहुल गांधी भी वह टुकड़ा लेकर घूम रहे होंगे कि दिखा देंगे दिखा देंगे सबूत है तो दिखाओ खाली कह क्यों रहे हो उसको दिखाना चाहिए।

Byte- ओमप्रकाश राजभर ( सुभाष्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री)

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment