प्राथमिक विद्यालय देवडीह में पढ़ा छात्र बना ASP, मां ने कहा – जनपद का नाम किया रोशन
टेन न्यूज़ !! ११ अगस्त २०२५ !! स्थान: बलिया
शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय देवडीह में पढ़ा छात्र अभिषेक सिंह एडिशनल एसपी बनकर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहा है। वर्ष 2008 बैच के पीपीएस अधिकारी रहे अभिषेक सिंह के एडिशनल एसपी पद पर प्रमोशन की खबर से पूरे ग्रामसभा में खुशी की लहर है। रविवार को परिवारजनों व ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह की मां मालती देवी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा अभिषेक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय देवडीह में कक्षा पाँचवीं तक पढ़ा, फिर जूनियर हाई स्कूल बांसडीह से आठवीं और इंटर कॉलेज बांसडीह से 12वीं की पढ़ाई की। प्राथमिक से लेकर इंटर तक की पढ़ाई अभिषेक ने सरकारी विद्यालयों से ही की है।
मालती देवी ने कहा कि “आज अधिकांश परिजन अपने बच्चों को कान्वेंट और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने पर जोर देते हैं, जबकि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में भी हायर एजुकेशन प्राप्त टैलेंटेड शिक्षक मौजूद हैं, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं।”
बाइट: ASP की मां मालती देवी