रायबरेली में 12 वर्षीय छात्रा के नाम पर ठगबाज ने करा दिया लोन, ठगबाज ने 300 महिलाओं को लगाया चूना
ठगबाज ने डेढ़ करोड़ रुपए महिलाओं से लूटकर बन गया करोड़पति
टेन न्यूज़ !! ११ अगस्त २०२५ !! मंडल ब्यूरो, लखनऊ
खबर रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़रस बुजुर्ग गांव की है जहां विगत 12 वर्षों से महिलाओं का समूह संचालित किया जा रहा था।
पीड़ित महिला ममता द्विवेदी ने थाना मिल एरिया तथा पुलिस अधीक्षक रायबरेली को पत्रक सौंप कर अवगत कराई है कि गांव के ही विजय प्रताप सिंह उर्फ बंटी सिंह की धर्मपत्नी संजू सिंह के यहां महिलाओं का समूह चलाया जा रहा था
जिसमें मेरी 12 वर्षीय पुत्री दिव्या श्रीवास्तव के नाम पर किसी अन्य महिला की फोटो लगाकर कूटरचित तरीके से फ्यूजन फाइनेंस कंपनी के संचालक दीपक सिंह तथा मयंक द्वारा 50000 रुपए का लोन कर दिया गया जो उचित नहीं है।
सोनम श्रीवास्तव ने बताया कि विजय प्रताप सिंह उर्फ बंटी सिंह ने अपने जाल में फंसा कर धोखाधड़ी, हेरा फेरी करके महिलाओं से आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,पहचान पत्र, ई-श्रम कार्ड सहित तमाम कागजात ले लिया तथा फर्जी आधार कार्ड बनाकर एक दूसरे के नाम पर तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए फ्यूजन , सीएसबी आरबीएल,समस्ता, बंधन, तथा एक्सिस सहित कुल 18 फाइनेंस कंपनियों से कुल डेढ़ करोड़ रुपए लेकर गांव छोड़कर फरार हो गया ।
मौके पर मुख्य रूप से कुसुम साहू पत्नी स्वर्गीय कल्लू साहू ,ममता द्विवेदी पत्नी हरिशंकर द्विवेदी ,जानकी पत्नी राम वक्स पासी ,किरण पत्नी शिवराज पासी, संजना पत्नी मुकेश चमार ,लक्ष्मी पत्नी अशोक निर्मल तथा ममता पत्नी हरिकिशन चमार रूबी पत्नी नीरज शर्मा सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं। मीडिया से रूबरू होते हुए सोनम श्रीवास्तव सहित अन्य महिलाओं ने क्या कुछ कहा ध्यान से सुनें।
बाइट – विमला
बाइट – रामबक्स
बाइट – किरण देवी