हाथरस में मनाई गई बाबूजी कल्याण सिंह की पुण्य स्मृति एवं वीरांगना रानी अवंती बाई का जन्मोत्सव
टेन न्यूज़ !! २५ अगस्त २०२५ !! नेमसिंह शास्त्री, ब्यूरो, हाथरस।
खेत थाना क्षेत्र सिकंद्राराऊ में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वावधान में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्य स्मृति तथा वीरांगना रानी अवंती बाई का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में बाबूजी कल्याण सिंह के सुपुत्र सांसद राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया, प्रवक्तानंद महाराज, पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक सिकंद्राराऊ वीरेंद्र सिंह, गायक अनूप बाल्मिक और केडी लोधी सहित कई गणमान्य लोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबूजी कल्याण सिंह को जनसेवा और सादगी की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके योगदान को याद किया। वहीं, वीरांगना रानी अवंती बाई के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संयोजन महासभा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपूत ने किया। इस दौरान शिव सिंह प्रधान, अवधेश राजपूत, जयप्रकाश लोधी, बबलू सिंह जिला पंचायत सदस्य, योगेंद्र सिंह लोधी, पुष्पेंद्र लोधी, डॉ. अजय वर्मा, शैलेंद्र पुंडीर, देवदत्त वर्मा, रिंकू शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।







