न्यूरिया मे फिर चला बाबा का बुलडोजर, दुकानों के आगे के सिलिप व अवैध अतिक्रमण हटवाया
नगर पंचायत प्रशासन पर लगा भेदभाव का आरोप, अपनों को छोड़ा गैरों को तोड़ा। तीखी नोक झोक के चलते बड़ी मुश्किल से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
टेन न्यूज़ !! २७ अगस्त २०२५ !! रामचन्द्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत
न्यूरिया पीलीभीत नगर पंचायत की टीम आज मंगलवार को मुख्य चौराहा से रेलवे क्रॉसिंग तक अतिक्रमण हटाने के तहत दुकानों के आगे बने पक्के स्लैब को तोड़ने लगी। इसको लेकर कस्बे के व्यापारियों ने एकत्र होकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
व्यापारियों का कहना है कि यदि सिलिप तोड़ रहे है तब मार्ग के दोनों ओर सबकी टूटना चाहिए आज फिर हपतों बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चालया ज़ब नगर पंचायत ने दोबारा अतिक्रमण तोड़ना शुरू कर दिया ओर मार्ग के दोनों साइडो से अतिक्रमण हटाया गया
नगर पंचायत के मुख्य चौराहे से बस स्टैंड मार्ग पर वर्तमान समय में दोनों ओर नालियों का निर्माण किया जा रहा है, जिस कारण अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा भेद भाव किया जा रहा है किसी दुकान का कम अतिक्रमण तोड़ रहे है किसी दुकान का बहुत अधिक तोड़ रहे है। अन्य जगहों पर अतिक्रमण को नजरअंदाज किया
अतिक्रमण हटाने के दौरान भेदभाव करने का आरोप नगर पंचायत के अधिकारियों पर व्यापारियों ने लगाया व्यापारियों का हंगामा बढ़ता देखकर न्यूरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में नगर पंचायत के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच हुई वार्ता के बाद अतिक्रमण को हटवाया गया अधिशाषी अधिकारी हरपाल गंगवार ने बतया कि मार्ग के दोनों तरफ नाली बनेगी जिसका भी नाली पर सिलिप या अतिक्रमण आएगा उसे नियमनुसार हटाया जाएगा किसी के साथ कोई भी भेदभाव से कार्य नहीं किया जायगा
अभी मेन चौरहा से रेलवे क्रासिंग तक का ही अतिक्रमण हटाया गया है दोनों साइडो पर नाली का निर्माण कराकर मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है ज़ब दोनों तरफ से अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा तब नगर की जनता को आने जाने मे कोई भी परेशानी नहीं हो गी और इस अतिक्रमण अभियान से नगर की जनता मे खुशी की लहर है अतिक्रमण हटाने आई टीम मे नायब तहसीलदार प्रखर सिंह व कस्बा प्रभारी पुलिस फ़ोर्स के साथ उपस्थित रहे
और व्यापारियों ने भी अतिक्रमण हटाने मे नगर पंचायत प्रशासन का सहयोग किया कुछ जनता ने अतिक्रमण हटाने मे भेद भाव का भी आरोप लगाते नजर आए व्यापारियों के बीच नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति काफी क्रोध नजर आया. जिला पीलीभीत जिला ब्यूरो चीफ रामचंद्र सक्सेना