नकली जेवर गिरवी रखकर ठगी करने वाली दो महिलाएँ गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ३१ अगस्त २०२५ !! रिपोर्ट : रामजी पोरवाल ब्यूरो, लोकेशन : औरेया
औरैया जनपद के कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के अटसू पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जगतपुर में नकली जेवर गिरवी रखकर ठगी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम अजुआपुर निवासी सत्यनारायण पुत्र संत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी संदीप ज्वेलर्स नाम से दुकान ग्राम जगतपुर में मेन रोड पर स्थित है। 27 अगस्त को औरैया नारायणपुर चुंगी निवासी अनीता देवी पत्नी राजेश एक अज्ञात महिला के साथ दुकान पर आई और बीमारी का हवाला देते हुए ₹24,000 में नकली जेवर गिरवी रखकर चली गई।
इसके बाद 29 अगस्त को अनीता देवी दोबारा दुकान पर पहुँची और अपने साथ अभिलाषा पत्नी संतोष कुमार निवासी नारायणपुर चुंगी, औरैया को भी लाई। दोनों महिलाएँ एक चैन और नकद रुपए लेने के लिए फिर से नकली जेवर लेकर पहुँचीं। संदेह होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जेवरों की जाँच कराई तो वे नकली पाए गए।
दोनों महिलाओं को मौके से हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। टेन न्यूज़ के लिए औरैया से ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल की रिपोर्ट