मझोला में संस्कृति महोत्सव सम्पन्न, 11 विद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
टेन न्यूज़ !! ०३ सितम्बर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत
चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मझोला में सोमवार को विद्या भारती द्वारा संचालित संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष चौधरी वीरपाल सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।
पीलीभीत संकुल प्रमुख सुभाष कुमार ने संस्कृति महोत्सव के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसमें साहित्यिक प्रश्नमंच, कथा कथन, आशु भाषण, अंताक्षरी, गीत, चित्रकला, स्वरचित कविता, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इस वर्ष महोत्सव में पीलीभीत व शाहजहाँपुर के 11 विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिताओं में सरस्वती विद्या मंदिर जलालाबाद ने साहित्यिक प्रश्नमंच और आशु भाषण किशोर वर्ग में बाजी मारी। गीत व कथा कथन में आरएसआरडी पूरनपुर की सुप्रीति और आदर्श प्रथम रहे। कला वर्ग में बीसलपुर की अदिति, मूर्तिकला में पीलीभीत के गोपाल तथा जलालाबाद की रंजना विजयी रहीं। स्वरचित काव्य पाठ में पुवायां के कृतार्थ और अंजली ने प्रथम स्थान पाया। लोक नृत्य में बीसलपुर के विद्यार्थियों ने बाजी मारी।
निर्णायक मंडल में निशांत प्रताप सिंह, ज्योति वंदन, तरुण कांत राय, गिरधारी लाल और धनपाल सिंह ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर उपहार भेंट किए।
इस अवसर पर सभी आचार्यगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।