लगातार भारी बारिश से खटीमा में नदी-नाले उफान पर, जनजीवन अस्त-व्यस्त – प्रशासन अलर्ट मोड में आया

टेन न्यूज़ !! ०३ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना, जिला ब्यूरो चीफ, लोकेशन : पीलीभीत
जनपद के खटीमा ऊधम सिंह नगर क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने खटीमा क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर से लेकर गांव तक जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं। सभी नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं खेत-खलिहान पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। किसानों की हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
इंडो-नेपाल सीमा से लगी शारदा नदी विकराल रूप धारण किए हुए है। नदी का जलस्तर बढ़ने से बन महोलिया, सिसैया और मेलाघाट सहित कई गांवों में पानी घुस गया है। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। बाढ़ पीड़ितों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। उप जिलाधिकारी तुषार सैनी और तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण ने मेलाघाट पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। वहीं खटीमा विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने शारदा नदी पर पीचिंग और तटबंध निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।
टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट