पचास हजार के इनामी गैंगस्टर अपराधी को पुलिस व एसटीएफ ने दबोचा
टेन न्यूज़ !! ०४ सितम्बर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो चीफ, पीलीभीत।
जनपद पीलीभीत की कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ नोएडा यूनिट के साथ मिलकर पचास हजार रुपए के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे गैंगस्टर अपराधी बजाज उर्फ शालू पुत्र देशदीपक को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
अपराधी मूल रूप से पनवाड़ी थाना कोतवाली, जनपद बदायूं का निवासी है। पूर्व में यह प्रशासनिक बंदी के रूप में जिला कारागार बरेली में निरुद्ध था। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते इसे जिला महिला चिकित्सालय पीलीभीत में बने कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसी दौरान 27 सितंबर 2020 की रात यह खिड़की से कूदकर फरार हो गया था।
इसके बाद से ही लगातार पुलिस इसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन अपराधी चकमा देकर फरार होता रहा। इसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली रेंज ने इस पर ₹50,000 का इनाम घोषित कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस टीम ने एसटीएफ नोएडा यूनिट के सहयोग से अपराधी को दबोच लिया।
इस कामयाबी पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए अधिकारियों ने इसे विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
पीलीभीत ब्यूरो चीफ – रामचंद्र सक्सेना